Breaking News

रीवा और सतना के 20 मूकबधिरों से हुई ठगी, धन दोगुना करने के नाम पर मूक बधिर हुए ठगी का शिकार…

पैसे मांगने पर जालसाज नें पीड़ितो को धमकाया, पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर शुरु की जांच…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में जालसाजों ने धोखाधड़ी करने में मूकबधिरों को भी नही बख्शा। पीड़ित मूकबधिरों को धन दोगुना करने का झांसा देकर जालसाजों नें ठगी का शिकार बनाया है। इसमें एक या दो नहीं 20 मूकबधिर शामिल है, जो जालसाज के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुये है। फिलहाल पीड़ितों ने मामले की शिकायत रीवा के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस नें केस रजिस्टर्ड कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। दरअसल रीवा शहर के उर्रहट निवासी सत्यम सिंह नामक शख्स नें पुष्पराज तिवारी सहित अन्य लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर एक कंपनी में रुपए लगवाए थे।

धोखाधड़ी में महिला भी शामिल…

उसके झांसे में रीवा और सतना के करीब 20 मूबधिर आ गए। बताया गया कि सत्यम नें इस कंपनी का सीईओ किसी महिला को बताया और उससे पीड़ितों की फोन पर बात भी कराई, जिसके द्वारा भी पीड़ितों को यही स्कीम बताकर पैसे लगाने की सलाह दी गई थी। इस तरह से जालसाज के झांसे में आकर तकरीबन 20 मूकबधिरों ने 2 लाख 42 हजार की रकम लगा दी लेकिन जब दोगुना पैसे लौटाने का समय आया तो वह टालमटोल करने लगा और पीड़ितों को झूठे आश्वासन देकर लटकाता रहा।

पैसे मांगने पर मिल रही थी धमकी…

पैसे ना मिलने से परेशान होकर सभी लोग उसके घर पहुंचे तो वहां पर आरोपी के परिवार के सदस्यों ने उनके साथ गाली.गलौज की और जेल भिजवाने की धमकी देकर उनको भगा दिया। कई दिनों तक वे परेशान भटकते रहे। बाद में सीएसपी आफिस पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। सीएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने लगी है।

ये हुये ठगी का शिकार

जलसाज के झांसे में आकर रीवा और सतना के जो 20 मूबधिर ठगी का शिकार हुये हे उनमें पुष्पराज तिवारी 52500, प्रताप केवट 49219, संदीप त्रिपाठी 28000, रजनीश विश्वकर्मा 7200, गंगा नामदेव 6000, दिवाकर विश्वकर्मा 15500, दीपक सिंह 6000, श्रीकृष्ण कुशवाहा 3000, जयप्रकाश गुप्ता 4000, रोहित नामदेव 3100, रौनक सिंह 8200, देवेन्द्र पाल 500, अंकुश पाठक 2000, वंशगोपाल सोनी 15500, विनय कुमार 4000, शिवम त्रिपाठी 25000, अजय पटेल 4500, अजय कुमार साहू 7000, शुभम मिश्रा 2300 रुपए शामिल है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …