राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नें 9 लाख ग्रामीणों का दिया यह उपहार
तेज खबर 24 रीवा।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विंध्य वासियों को करोड़ों की लागत से कई बड़ी सौगाते दी है। प्रधानमंत्री द्वारा विंध्यवासियों को दी गई बड़ी सौगातों में एक सौगात पेयजल सुविधा की है जिसमें रीवा सतना और सीधी के 4036 गांव को नल जल योजना के तहत पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई है।
दरअसल राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस के मौके पर आज रीवा के एसएएफ ग्राउण्ड में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। प्रधानमंत्री ने समारोह के दौरान जल जीवन की पांच बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी कुल लागत 7853 करोड़़ 88 लाख रूपए है।
इन नल जल योजनाओं से रीवा, सतना तथा सीधी जिले के 4036 गांव में पेयजल की सुविधा मिलेगी और इन गांव के 9 लाख 47 हजार 721 परिवारों को नल से स्वच्छ जल मिलेगा। इन सभी परियोजनाओं से लगभग 47 लाख 14 हजार व्यक्तियों को उनके घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पानी मिलेगा। माना जा रहा है कि इन गांव के लिए यह प्रधानमंत्री का अनूंठा उपहार है।
इन पांच बड़ी समूहों से नल जल योजनाओं का हुआ शिलान्यास
बताया गया कि रीवा जिले की रीवा बाणसागर परियोजना की लागत 2319 करोड़ 45 लाख रूपये है। इससे 1411 गांव में पानी पहुंचेगा। इससे इन गांव के 3 लाख 7 हजार 895 परिवारों को नल से जल मिलेगा।
सतना बाणसागर.2 की परियोजना की लागत 2153 करोड़ 12 लाख रूपये है इससे रीवा, सतना जिले के 295 गांव लाभांवित होंगे। इन गांव के 2 लाख 47 हजार 545 परिवारों को पेयजल की सुविधा मिलेगी।
सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रूपये है। इससे 677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा। परियोजना के पूरा होने पर एक लाख 93 हजार 424 परिवारों को नल से जल की सुविधा मिलेगी।
टमस समूह नल जल योजना की लागत 951 करोड़ 18 लाख रूपये है। इससे रीवा जिले के 630 गांव लाभांवित होंगे। इन गांव के एक लाख 21 हजार 715 परिवारों को साफ पानी मिलेगा।
सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रूपये है। इससे 323 गांव लाभांवित होंगे। इन गांव के 67 हजार 145 गांव के परिवारों को नल साफ पानी मिलेगा।