सतना में 24 घंटे दूसरा बस हादसा : सतना से शहडोल जा रही यात्री बस पलटी, दर्जनभर यात्री हुये घायल
बाइक सवार को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी बस
तेज खबर 24 रीवा।
सतना जिले में महज 24 घंटे के भीतर दो बस हादसे हुये। यहां मंगलवार को हुये हादसे के बाद आज सुबह एक बार फिर दूसरा बस हादसा हो गया जिस दौरान अनियंत्रित बस के पलटने से 12 यात्री घायल बताए गए है।
दरअसल आज सुबह बस हादसे की यह घटना सतना के उतैली के समीप हुई जहां बाइक सवार को बचाने के फेर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक सतना बस स्टैण्ड से आज सुबह शहडोल के लिये रवाना हुई बस कोलगवां के उतैली गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में 12 यात्री घायल हुये है जिन्हें उपचार के लिये सतना जिला अस्पताल भेजा गया है जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना को लेकर बस में सवार यात्रियों की मांने तो बस के सामने से एक ट्रक आ रहा था तभी अचानक से बाइक सवार आ गया और उसे बचाने के फेर में बस पलट गई।
अचानक हुये इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल बताए गए है जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Check Also
यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…
वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …