Breaking News

साली के प्यार में जीजा बना पति का कातिल : साली को पत्नी बनाकर संपत्ति हड़पना चाहता था आरोपी, रास्ते का रोड़ा बने पति को उतार दिया मौत के घाट

युवक की हत्या कर आरोपी पुलिस को करता रहा गुमराह, पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफास
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में साली और जीजा के प्रेम संबंध युवक की मौत कारण कारण बन गया। जीजा ने रास्ते का कांटा बने साली के पति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर डाली और पुलिस को मनगढंत कहानी बताते हुये गुमराह करता रहा। दरअसल रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का बेहद ही चांका देने वाला खुलाशा हुआ है। इस हत्याकांण्ड में जिसे पुलिस वारदात आईविटनेस मान रही थी वहीं हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने बताया कि युवक की हत्या उसके साढू भाई ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसकी साली के बीच प्रेम संबंध थे और वह साली को अपनी पत्नी बनाना चाहता था लेकिन साली का पति प्यार में रोड़ा बन रहा था जिसे रास्ते से हटाने के लिये हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार की रात जनेह थाना के ग्राम ददरी हाल बरहुला पनवार निवासी रविकांत मिश्रा अपने एक रिश्तेदार अभिलाष मिश्रा को डभौरा रेलवे स्टेशन में रिसीव करने गया था जहां से लौटते वक्त रास्तें में उसकी हत्या कर दी गई थी।

प्रेम संबंध और संपत्ति का लालच बना कत्ल की वजह
पनवार थाना पुलिस की मांने तो युवक रवीकांत मिश्रा की हत्या के पीछे उसकी पत्नी के साथ साढू का प्रेम संबंध व पत्नी के हिस्से की संपत्ति को आरोपी पाना चाहता था। बताया गया कि आरोपी अभिलाष की पत्नी का पूर्व में देहांत हो चुका था। आरोपी की पत्नी सहित चार बहने थी जिन्हें मायके की संपत्ति में हिस्सा मिला और पत्नी की मौत के बाद आरोपी उसके हिस्से का मालिक बन बैठा लेकिन साली से प्रेम संबंध होने के बाद उसकी नजर साली की संपत्ति पर पड़ गई और वह साली के साथ साथ साली की संपत्ति को पाना चाहता था। आरोपी के यह सारे मंसूबे रविकांत के जीते जी कभी पूरे नहीं वाले थे और आरोपी अपने इन मंसूबों को पूरा करने के लिये रविकांत को रास्ते से हटाने का षड़यंत्र कर हत्या कर दी।
छोटे भाई के साथ रचा हत्या षड़यंत्र
पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिलाष मिश्रा ने रविकांत की हत्या का षड़यंत्र अपने छोटे भाई के साथ मिलकर रचा। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से अहमदाबाद से ट्रेन में सवार होकर सीधा डभौरा स्टेशन पहुंचा जहां उसे लेने के लिये पहुंचे रविकांत के साथ वह बाइक में बैठकर उस स्थान पर पहुंचा जहां उसका छोटा भाई पहले से मौजूद था। यहां आरोपी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर सूनसान जगह का फायदा उठाते हुये पहले गमछे से गला घोंटा फिर पत्थर पटक कर हत्या कर दी और फिर शोर मचाते हुये ना सिर्फ आसपास के लोगां को एकत्रित कर लिया बल्कि पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाते हुये पुलिस को गुमराह करता रहा।

पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर करता रहा गुमराह
हत्या की इस घटना के बाद मृतक के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार साढू ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाते हुए बताया कि जब दोनों लोग रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे तभी पनवार थाना क्षेत्र में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया जिस दौरान तीन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया जबकि दो बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट करते हुये उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस मृतक के रिश्तेदार अभिलाष को ही हत्याकाण्ड का आईविटनेस मान रही थी और उससे लगातार घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास रही थी लेकिन जब प्रत्यक्षदर्शी बने युवक के बयानों को क्रास चेक किया गया तो आईविटनेस ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …