Breaking News

हैवान दंपति : बच्ची को अगवा कर रेप के बाद की हत्या फिर, बच्ची का कलेजा निकाल खा गया दंपति…

संतान की लालच में दंपति बना हैवान, 3 साल पहले दीपावली की रात हुई थी घटना…
तेज खबर 24 यूपी।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदे पार करने वाले दंपति सहित चार लोगों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों का गुनाह यह था कि उन्होंने एक 7 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ बड़ी ही बेरहमी पूर्वक ना सिर्फ रेप किया बल्कि उसकी हत्या करने के बाद उसके कलेजे को बाहर निकाल कर दंपति ने खा लिया। इस मामले में कोर्ट ने 3 साल बाद अपना फैसला सुनाते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है। कोर्ट के इस फैसले पर बच्ची के परिजनों ने कोर्ट को धन्यवाद दिया और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट जाने की बात कही है।

दरअसल रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला स्थित घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव का है। बात 3 साल पहले 14 नवंबर वर्ष 2020 में दीपावली के दिन की है।

एडीसी अधिवक्ता प्रदीप पांडे के मुताबिक भदरस गांव में रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची को गांव के ही दंपति परशुराम और सुनैना ने अपने भतीजे अंकुल और वीरन के साथ मिलकर अगवा कर लिया। आरोपी अंकुल और वीरन ने मिलकर बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने बच्ची की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके कलेजे को बाहर निकाल दिया और फिर दंपति ने बच्ची के कलेजे को खा लिया।

घटना के दूसरे दिन बच्ची का शव गांव में ही बने मंदिर के पास क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था। मामले में बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जब जांच की तो पता चला कि गांव के ही दंपति सहित चार लोगों ने मिलकर बच्ची की हत्या की है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में स्थानीय जिला न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए उन पर बीच-बीस 20-20 हजार का जुर्माना लगाया है।

बताया गया कि पूरी घटना के पीछे आरोपी दंपति का अंधविश्वास था, जिन्होंने एक तांत्रिक के कहने पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। बताया गया कि आरोपी दंपति परशुराम और सुनैना की शादी को हये 18 साल बीत चुके थे। लेकिन उन्हें कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई, ऐसे में एक तांत्रिक ने उन्हें हैरतंगेज उपाय बताया और दंपति इस उपाय को करने के लिए राजी हो गए और एक मासूम बच्ची की निर्दयतापूर्वक जान ले ली।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में प्रदेश के पहले “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर प्रीनेटल डायाग्नोसिस ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथीज” का हुआ लोकार्पण…

जनजातीय समुदाय को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, उप मुख्यमंत्री …