तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश में डाॅक्टर मोहन यादव की सरकार में मंत्रीमंडल के गठन की कवायद जारी है। माना जा रहा है कि एक या दो दिन के भीतर मंत्रीमंडल का गठन कर लिया जाएगा लेकिन इसी बीच एमपी के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम की दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक अहम मुलाकात हुई है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा नें दिल्ली में पीएम मोदी से सौजन्य मुलाकात की है, इस दौरान प्रधानमंत्री से मध्यप्रदेश के विकाश और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया है।
इधर यह मुलाकात मंत्रीमंडल के गठन को लेकर भी अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की सरकार बनने के बाद से अब तक मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने वाले नामों पर फैसला नहीं हो सका है और इसी पर चर्चा के सीएम व दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंचे है जहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कैबिनेट के लिये नामों पर मंथन किया गया।
दिल्ली में किये गए मंथन व पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से सीएम मोहन यादव की मुलाकात के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रीमंडल में शामिल नामों का ऐलान किया जाएगा।