Breaking News

लुटेरी नौकरानी : मेड नें सहेलियों के साथ मालकिन को पीटा, MMS बनाया, फिर कैश व ज्वैलरी लूटकर हुई फरार…

मेड नें दो सहेलियों के साथ मिलकर की वारदात, 1 घंटे के भीतर पुलिस नें तीनों को किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 छत्तीसगढ़।

घर में काम करने वाली बाई के द्वारा अपनी ही मालकिन के साथ मारपीट कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने और लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घर की मेड ने इस वारदात को अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। मेड नें सहेलियों की मदद से मालकिन पर हमला कर उसे घायल कर दिया, फिर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त कर उसका एमएमएस बनाया और ब्लैकमेल करते हुए नगदी व कैश लूटकर फरार हो गई। हालांकि इस घटना के महज 1 घंटे के भीतरी पुलिस ने मेड सहित उसकी दोनों सहेलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह मामला छत्तीसगढ़ के राजगढ़ जिले का है। जानकारी के मुताबिक सूर्य विहार कॉलोनी के एक घर में काम करने वाली मेड ने अपनी ही मालकिन से ब्लैकमेलिंग और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

यहां मेड ने अपनी दो सहेलियों की मदद से घर की मकान मालकिन पर हमलाकर उसे अधमरा कर दिया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी थी, लेकिन जब मालकिन नहीं मानी तो मेड ने जबरन उससे अलमारी की चाभी छीन ली और अपनी लुटेरी सहेलियों के साथ मिलकर अलमारी में रखे चांदी के सिक्के, सोने की ज्वैलरी सहित 7 लाख कैश लेकर फरार हो गई।

घर के भीतर दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज की मदद से लुटेरी लड़कियों की तलाश शुरू की जिन्हें एक होटल में लूट के समान का बंटवारा करते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस की शुरुआती पूछ-ताछ में ही तीनों लड़कियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। मामले में फिलहाल तीनों लड़कियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में प्रदेश के पहले “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर प्रीनेटल डायाग्नोसिस ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथीज” का हुआ लोकार्पण…

जनजातीय समुदाय को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, उप मुख्यमंत्री …