तांत्रिक के कहने पर नाबालिग दोस्तों ने की हत्या,खेत में दफन मिली लाश…
तेज खबर 24 छत्तीसगढ़।
दोस्ती…लालच…अंधविश्वास और हत्या…का बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग दोस्तों नें तांत्रिक के कहने पर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले फांसी पर लटकाया फिर लाश को कब्र में दफन कर दिया। लापता युवक की हत्या का 3 साल बाद राज खुला है जिसमें जुआं में पैसे जीतने की लालच में टोटका करने नाबालिग दोस्तों नें युवक हत्या की थी। पुलिस नें फिलहाल कब्र खोदकर लाश बरामद कर ली है और 3 नाबालिग सहित 4 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में 3 साल पूर्व लापता हुये युवक की हत्या का बेहद ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है।युवक की हत्या किसी और नें नहीं बल्कि उसके अपने नाबालिग दोस्तों नें मिलकर की थी। आरोपियों ने तांत्रिक के कहने पर पहले युवक को फांसी पर लटकाया फिर खेत में कब्र खोदकर लाश को दफन कर दिया।पुलिस नें फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्र में दफन लाश को बरामद कर लिया है।
दरअसल मामला बिलासपुर के मल्हार का है, जहां मल्हार निवासी विकास कुमार नामक शख्स साल 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। युवक के गुमशुदगी की शिकायत परिजनों नें थाने में दर्ज कराई थी लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिलने पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
इधर लापता बेटे के मिलने की आस लेकर परिजन आए दिन थाने के चक्कर काटते रहे, जिस पर पुलिस नें एक बार फिर केस को रिओपन किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जब मामले की जांच दोबारा शुरू की तो सबसे पहले दोस्तों से पूंछताछ हुई जिन्होंने शूरूआत में ही विकास की हत्या का खुलासा कर दिया।
पुलिस नें 3 नाबालिग सहित 4 दोस्तों को गिरफ्तार कर पूंछताछ की तो सामने आया कि आरोपियो ने युवक की फांसी में लटकाकर हत्या करने के बाद लाश को कब्र खोदकर दफन कर दिया था। मामले में एक ओर जहां पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश बता रही है वहीं चर्चा है कि आरोपियों ने किसी तांत्रिक के कहने पर युवक की हत्या की थी। चर्चा है कि आरोपियों ने तांत्रिक से जुआ में पैसे जीतने का टोटका पूंछा था, जिस पर तांत्रिक नें बताया कि फांसी की रस्सी रखकर खेलने पर जुआ में कभी हार नहीं होती।
कुछ इस तरह के अंधविश्वास और लालच में आकर दोस्तों ने हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया और लाश को दफन कर दिया था।पुलिस ने फिलहाल हत्या का 3 साल बाद खुलासा करते हुये कब्र में दफन लाश को बरामद किया है और 3 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।