Breaking News

REWA में 3 युवकों की ग्रामीणों ने बचाई जान : पानी में डूब रहे तीनों युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

स्टॉप डैम में नहाते समय तेज बहाव में बहकर नदी में गिरे 3 युवक, डूबने से पहले ग्रामीणों ने निकाल लिया बाहर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गहरे पानी और तेज बहाव के बीच फंसे तीन युवकों की जान को ग्रामीणों ने मौत के मुंह से बाहर निकालकर बचा लिया। यह ग्रामीण उस वक्त 3 युवकों के लिये मसीहा बन गए जब तीनों जिंदगी और मौत की मझधार के बीच खड़े थे तभी ग्रामीणों ने उनकी ना सिर्फ जान बचाई बल्कि नया जीवनदान दिया है।


दरअसल मामला रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र के त्योंथर तहसील स्थित ग्राम पंचायत बरुआ टोंक से गुजरने वाली टमस नदी में बने स्टॉप डैम का है जहां रविवार को नहाने गए तीन युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए। घटना के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने इन युवकों की जान को बचाने के लिये रेस्क्यू शुरु किया और रस्सी के सहारे उन्हें पानी के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया।


बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा किये गए इस रेस्क्यू के दौरान दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे जिनके पेट में पानी चला गया और वह बेहोश हो गए। हालाकि समय रहते दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की हालत में अब सामान्य है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …