Breaking News

मैहर में श्रद्धालु नें की सिर चढ़ाने की कोशिश, चाकू से काटी खुद की गर्दन…

हवनकुंड के पास खून से लथपथ मिला श्रद्धालू , सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर…
तेज खबर 24 मैहर/सतना।

मैहर की प्रसिद्ध मां शारदा माता मंदिर में सोमवार को हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां दर्शन करने यूपी से आए एक श्रद्धालु ने अपने ही सिर की बली चढ़ाने की कोशिश की। उसने चाकू से खुद की गर्दन काट ली। घायल श्रद्धालु मंदिर के पीछे हवनकुंड के पास ही खून से लथपथ पड़ा मिला। युवक द्वारा गर्दन काटे जाने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और युवक को प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस घायल को एम्बुलेंस से लेकर सिविल अस्पताल पहुंची और वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको सतना रेफर कर दिया गया।

घायल श्रद्धालु की पहचान लल्ला राम पिता केशरी प्रसाद निवासी प्रयागराज उम्र 30 वर्ष के रूप में की है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक ने खुद से अपनी गर्दन को चाकू से रेंता है। फिलहाल वह अकेले ही दर्शन करने यूपी से मैहर आया था, जिसका उपचार जारी है। हालांकि युवक को अपनी गर्दन रेतते किसी नें भी नहीं देखा है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक को गर्दन में चाकू मारते किसी ने नहीं देखा। रात करीब सवा 8 बजे मंदिर समिति के एक कर्मचारी ने देखा कि हवनकुंड के पास कोई अचेत पड़ा है। पास जाकर देखा तो युवक को खून से लथपथ देख उसके होश उड़ गए। उसके पास ही बका नुमा चाकू पड़ा था। चीख-पुकार सुन वहां मौजूद अन्य दर्शनार्थी भी हवनकुंड पहुंच गए।

पुलिस ने बताया कि युवक द्वारा खुद की गर्दन काटे जाने की वजह साफ नहीं है। पूछताछ करने सीएसपी राजीव पाठक और टीआइ अनिमेष द्विवेदी अस्पताल पहुंचे और घटना का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …