रीवा लोकायुक्त की टीम ने सीधी जिले के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा सीधी।
रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की देर शाम सीधी जिले में एजुकेटिव इंजीनियर को 10 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एजुकेटिव इंजीनियर को लोकायुक्त ने सीधी जिले के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में गिरफ्तार किया जहां इंजीनियर ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर ने कुल 50 हजार की रिश्वत मांगी थी जिस पर फरियादी उसे 10 बतौर एडवांस देने पहुंचा था। फिलहाल लोकायुक्त ने मामले में इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अलकेश सोनी जो कि पेशे से ठेकेदार है उसके द्वारा रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके बिल का भुगतान करने के एवज में पीडब्ल्यूडी विभाग के एजुकेटिव इंजीनियर डीके सिंह द्वारा 50 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी जा रही है।
फरियादी द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद शिकायत सही पाई गई। एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में टीम का गठन कर ट्रैप कार्यवाही करने सीधी भेजा जहां सुनियोजित तरीके से लोकायुक्त ने जैसे ही फरियादी ने कार्यालय पहुंचकर इंजीनियर को रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त टीम ने इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया गया कि इंजीनियर ने कुल 50 हजार मांगे थे लेकिन फरियादी 10 हजार बतौर एडवांस देने के लिये इंजीनियर को मना लिया जिसे लेते ही इंजीनियर के हाथ रिश्वत की नोटों से रंग गए। फिलहाल इंजीनियर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले को विवेचना में लिया है।