Breaking News

रिश्वत लेते एक साथ पकडे़ गए 3 सरकारी कर्मचारी : रीवा लोकायुक्त ने शहडोल के ब्यौहारी नगर परिषद कार्यालय में की कार्यवाही

ठेकेदार के पुराने बिलों को पास करने के एवज में मांगी गई थी 50 हजार की रिश्वत
तेज खबर 24 रीवा शहडोल।
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ रीवा लोकायुक्त द्वारा की जा रही रिकार्डतोड़ कार्यवाहियों के बीच आज एक बार फिर बड़ी कार्यवाही हुई। रीवा की टीम ने शहडोल जिले के ब्यौहारी नगर परिषद कार्यालय के बाबू सहित स्टोर कीपर व चालक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इन तीनों ही कर्मचारियों ने मिलकर नगर परिषद के ठेकेदार से पुराने बिलों को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। मामले में फरियादी की शिकायत पर आज लोकायुक्त की टीम ब्यौहारी पहुंची और नगर परिषद कार्यालय के तीनों कर्मचारियों को एक साथ रिश्वत लेते पकड़ लिया।


जानकारी के मुताबिक फरियादी भूपेन्द्र श्रीवास्तव पेशे से ठेकेदार है। बताया गया कि ठेकेदार द्वारा नगर परिषद द्वारा जारी की जाने वाली निविदाओं का ठेका लेकर निर्माण कार्य कराया था जिसके बिलों के भुगतान के लिये वह कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। ठेकेदार ने जब बिल भुगतान को लेकर कार्यालय के बाबू दीपक चतुर्वेदी से संपर्क किया तो उन्होंने रिश्वत की मांग की जिनके साथ कार्यालय का ही स्टोर कीपर हरीश नामदेव व दैनिक वेतन भोगी चालक मोहम्मद इदरीश उर्फ राजू खान भी शामिल था।


बिल का भुगतान ना होने और कार्यालय का चक्कर काटकर थक हार चुके ठेकेदार ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने ट्रैप कार्यवाही सुनियोजित कर 12 सदस्यीय टीम को ब्यौहारी भेजा। फरियादी ने लोकायुक्त द्वारा दी गई कलरयुक्त नोटों को जैसे ही बाबू के हाथ में दिए तभी वहां पहले से मौजूद टीम ने बाबू सहित स्टोर कीपर व चालक को एक साथ पकड लिया।
नगर परिषद कार्यालय में लोकायुक्त की अचानक से हुई इस कार्यवाही से वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कफी देर तक अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा। मामले में लोकायुक्त ने तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …