तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने नशे का कारोबार कर रहे पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से नशीले कफ सिरप की शीशिया और गांजा मिला है। मामले में आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व औषधि निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना पर ग्राम टीकर स्थित जकीरा टोला से रवि शर्मा 27 वर्ष व उसके पिता बृजेंद्र शर्मा उम्र 60 वर्ष को नशे का सामान बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी पिता पुत्र गांव में ही एक पेड़ के नीचे से गंजे की पुड़िया और नशीले कफ सिरप की बिक्री करते थे। कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से नशीले कफ सिरप की शीशिया और गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व से अलग-अलग धाराओं में तहत प्रकरण दर्ज है। पुलिस नें फिलहाल एक बार फिर आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया है।