महेंन्द्रा थार कार में सवार रिटायर्ड पुलिसकर्मी का पुत्र सहित 2 युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को पकड़ा, 2 पिस्टल सहित 7 कारतूस बरामद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने महेन्द्रा थार कार में सवार 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का पुत्र शामिल है जिनके पास से एक एक पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और उनसे पकडे़ गए हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही को लेकर गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को लाल रंग की महेन्द्रा थार कार में सवार दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार सवारों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 32 बोर की दो पिस्टलें व 7 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रसून पाण्डेय उर्फ प्रिंस पुरैना कोष्टा रायपुर कर्चुलियान व दीपक पाण्डेय उर्फ रमेश निवासी सगरा थाना लौर के रुप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी प्रसून उर्फ प्रिंसू शहर के समान थाने में दर्ज अपराध में फरार था जिसकी तलाश पुलिस को पहले से ही थी।
पुलिस ने मामले में आरोपियों विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर पिस्टल व कारतूस सहित कार को जप्त कर लिया है।