4 मजदूर दोस्तों की हीरे ने चमकाई किस्मत : 6 महीने की खुदाई के बाद मिला 40 लाख का हीरा
हीरा मिलते ही खुशी से झूम उठे मजदूर किसान, बोले इन रुपयों से आर्थिक तंगी होगी दूर
तेज खबर 24 पन्ना।
हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती ने एक बार फिर उन मजदूर किसानों की किस्मत को चमका दी है जो वर्षो से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे थे।
यहां एक या दो नहीं बल्कि 4 मजदूर किसानों की एक साथ किस्मत चमक उठी है।
इन चार मजदूर दोस्तों ने मिलकर तकरीबन 6 महीने तक खुदाई की जिन्हे अब 8.22 कैरेट का हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
मजदूरों ने यह हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है जहां नीलामी के बाद मिलने वाले रुपए मजदूर किसानों को दिए जाएगे।
दरअसल आर्थिक तंगी का दंश झेलने वाले पन्ना निवासी रतनलाल प्रजापति, रधुवीर प्रजापति, सत्यनारायण गुप्ता और नितिन प्रजापति ने मिलकर पार्टनरशिप में हीरे की तलाश में खुदाई का काम शुरु किया था।
यहां तकरीबन 6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को आखिरकार इन चारों मजदूर साथियों की किस्मत चमक उठी और उन्हें वह हीरा मिल ही गया जिसकी उन्हें तलाश थी।
मजदूर साथियों की आंखे हीरा देखते ही चमक उठी और वह खुशी से झूम उठे।
मजदूर किसानों को मिला यह हीरा 8.22 कैरेट का बताया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।
हीरा पाने वाले मजदूर किसानों का कहना है कि हीरे की नीलामी में मिलने वाले रुपयों से उनकी अर्थिक स्थिति सुधरेगी साथ ही वह इन पैसों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे।