…जब तीन बहनों को एक ही युवक से हो गया प्यार, जानिए फिर क्या हुआ तेज खबर 24 यूपी डेस्क।
कहते है प्यार अंधा होता है, इस पर किसी का कोई जोर नहीं चलता, कब किसका किस पर दिल आ जाए इसका कोई ठिकाना नहीं होता। वहीं प्यार की खातिर लोग किसी भी हद से गुजरने को तैयार हो जाते है। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ उत्तरप्रदेश के रामपुर में जहां तीन सगी बहनों का दिल एक ही युवक पर आ गया। यहां तीनों बहने एक ही युवक को बेइंतहा प्यार करने लगी और तीनों बहनें परिजनों के लाख विरोध करने पर भी नहीं मानी और अंत में तीनों एक साथ युवक के साथ घर छोड़कर भाग गई। बताया जाता है कि इन तीनों में बहनों में दो बहनें नाबालिग है जबकि एक बहन बालिग है जिनके प्यार की यह अनोखी कहानी इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के रामपुर स्थित अजीम नगर में रहने वाली एक ही परिवार की तीन सगी बहनों को इलाके के ही एक युवक से प्यार हो गया। यहां तीनों बहने एक ही युवक से बेइंतहा प्यार करती थी जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें समझाइस देकर युवक से दूर रहने की सलाह दी लेकिन इन तीनों ही लड़कियों को प्यार का भूत सवार था। परिजनों की लाख समझाइस के बाद भी तीनों बहने युवक के साथ घर छोड़़कर भाग गई जिनकी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। मामले में पुलिस का कहना है कि इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है जिसके चलते पुलिस को इस घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं हुई है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़कियों के परिजनों से संपर्क किया है और उनकी पता तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि इन तीनों बहनों की एक चौथी बड़ी बहन भी है जो परिजनों के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी रचाई थी जिसके इस फैसले से परिजन आज भी नाराज है। फिलहाल पुलिस अब लड़कियों के बड़ी बहन से संपर्क कर उनके संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
…जब तीन बहनों को एक ही युवक से हो गया प्यार, जानिए फिर क्या हुआ तेज खबर 24 यूपी डेस्क।