भोपाल में गटर के गंदे पानी से सब्जी धो रहे शख्स का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सब्जी धोने वाले शख्स के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत, आरोपी की पहचान करने में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सब्जी बेंचने वाले शख्स की हैरान कर देने वाली हरकत का एक वीडियो वायरल हुआ है।
सब्जी बेंचने वाला यह शख्स सड़क पर बह रहे गटर के गंदे पानी से सब्जी धोते नजर आ रहा है।
माना जा रहा है सब्जी विक्रेता सब्जियों को ताजा रखने के लिये उन्हें इसी पानी से साफ करता है, जिससे सब्जियां तो ताजा दिखती है लेकिन उसे खाने वालों की जान पर बन सकती है।
फिलहाल इस हैरान कर देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है तो वहीं कलेक्टर ने इसे संज्ञान में लेते हुये जांच के आदेश जारी कर दिये है।
दरअसल यह चौकाने वाली तस्वीरें है भोपाल के सिंधी कालोनी चौराहे की जहां गटर में लीकेज से बहने वाले पानी से एक शख्स बिक्री के लिये लायी गई हरी सब्जी धोते नजर आ रहा है।
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि यह पानी कई महीनों से बह रहा है जिसमें अधिकांश सब्जी वाले यहां सब्जियां धोते है।
इधर मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने हनुमानगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है वहीं कलेक्टर ने एसडीएम को धारा 151 के तहत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।