Breaking News

रीवा में 3 नए केस : सूडान व गोवा से लौटे दो युवक सहित 3 लोग मिले संक्रमित, 10 दिन में मिले 11 नए केस

शहरी क्षेत्र में मिल रहे कोरोना के अधिकांश केस, जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9
अब लापरवाही पड़ेगी भारी, मास्क आवश्य पहने और दो गज की दूरी बनाएं
तेज खबर 24 रीवा।


अयाज खान अज्जू


देश और प्रदेश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है जो अब प्रदेश के अलग अलग जिलों में तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में महानगरों के बाद अब रीवा जैसे शहरों में भी कोरोना ने पांव पसारना शुरु कर दिया है।

रीवा में मंगलवार की आज शाम जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में कोरोना की 3 नए केस सामने आए है जिनमें दो केस हाल ही में विदेश की यात्रा करके लौटे है तो वहीं एक केस पूर्व में संक्रमित मिली फैमिली के संपर्क का बताया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य अमले की टीम ने सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है और उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है।


दरअसल जिला स्वास्थ अधिकारी कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 1300 से अधिक संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मांने तो जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक केस शहर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी युवक शामिल है जो हाल ही में सूडान से रीवा लौटा है। दूसरा संक्रमित व्यक्ति शहर के वार्ड 13 का रहने वाला है जो गोवा की यात्रा कर रीवा लौटा है। इसी तरह से तीसरा केस पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को होम आइसोलेट रहने की सलाह दी है और उन्हें अपनी निगरानी में रखा है जिनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

दो दिन पूर्व एक साथ मिले थे 6 संक्रमित केस
आपको बता दें कि रीवा में तीसरी लहर की दस्तक के बाद महज 10 दिन के भीतर 11 केस मिले है जिनमें 9 केस जनवरी माह के भीतर मिले है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही रीवा में एक साथ 6 केस मिले थे जिनमें एक नवविवाहित जोड़ा विदेश की यात्रा कर वापस रीवा लौटा था जबकि डॉक्टर सहित फैमिली के 4 सदस्य भी संक्रमित मिले थे जो गोवा की यात्रा कर रीवा लौटे थे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …