Breaking News

रीवा : सड़क हादसे मे मां की गोद से उछलकर गिरी एक साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला, मां भी गंभीर रुप से घायल…


देवर के साथ बच्ची का उपचार करा घर लौट रही थी महिला, रास्ते में टै्रक्टर ने बाइक को मारी ठोकर
तेज खबर 24 रीवा।


अयाज खान अज्जू


रीवा में मासूम बच्ची का उपचार करा घर लौट रही मां बेटी आज उस वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गई जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे के दौरान ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही बाइक में सवार मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिरी बच्ची को टै्रक्टर ने कुचल दिया जिस दौरान बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला का पैर कट जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


हादसा आज दोपहर रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित करहिया मार्ग में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला सहित बाइक चला रहे महिला के देवर को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं बच्ची के शव को पीएम के लिये मरचुरी में शिफ्ट कर दिया है। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और मौके से फरार हुये चालक की तलाश शुरु कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चोरहटा के ग्राम कुंइया निवासी सपना सेन आज सुबह अपने देवर रवी सेन के साथ बाइक में सवार होकर 1 साल की मासूम बच्ची का उपचार कराने शहर गई थी जहां से वापस लौटते समय करहिया मार्ग स्थित शाही अपार्टमेंट के सामने गेंहू से लोड ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
बताया गया कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही बाइक में सवार महिला की गोद से बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी जिसे ट्रैक्टर कुचलते हुय निकल गया। हादसे में बच्ची की जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बच्ची की मां गंभीर रुप से घायल हुई है जबकि बाइक चला रहे महिला के देवर को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने घायल महिला सहित बच्ची के शव को अस्पताल पहुंचा दिया है और दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …