7 चरणों में 10 फरवरी से होंगे चुनाव, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे होंगे घोषित…
तेज खबर 24 देश।
देश में कोरोना के चुनौतियों व नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आखिर चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। यहां देश के उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है।
चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव की घोषणा की है, जिसमें यूपी में सात चरण, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगे इसके अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण चुनाव होंगे। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के बाद से ही पांचों राज्यों में एक साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है, वहीं सभी राज्यों में यह चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल के साये में कराए जाएगे।
दरअसल आज चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसमें यूपी उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। मणिपुर में 60 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे इसके अलावा पंजाब की 117 सीटों, गोवा की 40 सीटों और उत्तराखंड की 70 सीटों पर एक एक चरण में चुनाव होंगे।
यूपी में इन तरीखों में हांगे चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा जिन तारीखों का ऐलान किया है उसमें यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सांतवा चरण 7 मार्च को मतदान होगा।
इन राज्यों में इन तारीखों को होंगे चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणाओं के मुताबिक मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगे जिसके लिये पहला चरण 27 फरवरी तो दूसरा चरण 3 मार्च को होंगे। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होगा वहीं 10 मार्च को इन सभी राज्यों में चुनावी नतीजे घोषित किये जाएगे।