Breaking News

रीवा में कोरोना का ब्लास्ट : 20 नए केस मिले, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 54

शहरी क्षेत्र सहित गंगेव, रायपुर कर्चुलियान, मऊगंज, त्योथर, व सिरमौर में मिले संक्रमित केस
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के महानगरों की तर्ज पर अब रीवा में भी कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलने लगा है। रीवा में आज कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ जहां महज 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस मिले है।
दरअसल कोरोना के नए केसों के मिलने की पुष्टि आज जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी कर की गई है। रीवा में आज कोरोना के केस शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी मिले है। यहां ज्यादातार मरीजां को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं कुछ मरीजों को होम आइसोलेट किया गया।


दरअसल आज सोमवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में कुल 1407 संदिग्धों के सेम्पल की कोरोना जांच की गई है जिनमें कुल 20 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
रीवा में आज मिले कुल 20 नए कोरोना केसों में से अकेले 9 केस शहरी क्षेत्र के अलग अलग वार्ड में मिले है तो वहीं रीवा के गंगेव ब्लॉक में 2, रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में 2, मउगंज में 1, त्योंथर में 4 व सिरमौर में 2 केस मिले है।
बता दें कि रीवा में आज 20 नए केसों के मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।
गौरतलब है कि रीवा में कोरोना के अब तक कुल 16494 लोग संक्रमित हो चुके है जिनमें 16285 लोग स्वस्थ हुये है तो वहीं जिले में 155 लोगों की मौत हुई है जबकि वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 54 है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …