Breaking News

REWA में टायर ब्लास्ट से युवक की मौत : टायर में हवा भरते समय हुआ हादसा, हवा में उछलकर दूर गिरा युवक

बिहार का युवक रीवा में रहकर चलाता था पंचर की दुकान
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर से सटे इलाके में ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से चपेट में आए युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक ट्रक के टायर में हवा भर रहा था, तभी अचानक से टायर ब्लास्ट हो गया और युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरा। अचानक हुये इस हादसे में घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया जहां चिकित्सको ंने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।


हादसा आज दोपहर चोरहटा थाना के बनकुंइयां के समीप हुआ। बताया गया कि मृतक अब्दुल वाहिद अंसारी मूलतः बिहार रहने वाला था और वह रीवा में रहकर बनकुंइयां में पंचर की दुकान चलाता था। रोजाना की तरह आज सुबह भी उसने दुकान खोली और अपने काम पर लगा था तभी दोपहर के वक्त एक ट्रक पहुंचा जिसमें युवक हवा भर रहा था तभी अचानक से ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।


टायर के ब्लास्ट होते ही धमाके की आवाज सुन जब लोगों ने देखा तो युवक हवा में उछलकर दूर पड़ा था और उसके पैर व शरीर के अंग लहूलुहान थे। घायल युवक की हालत देख मौजूद लोगों ने उसे आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …