2 दिन से लापता मासूम की नग्न हालत में मिली लाश, शरीर पर मिले हैवानियत के निशान
तेज खबर 24 यूपी।
यूपी के कानपुर में एक 10 साल के मासूम बच्चे के साथ हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां नग्न हालत में 10 साल के मासूम बच्चे की लाश पड़ी मिली है, जिसके शरीर पर सिंगरेट से जलाने के निशान, कील गाड़कर आंख निकालने और जूते पहेनकर गले को दबाने के निशान मिले है। मासूम बच्चे की लाश को देखकर इलाके के लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की भी रुह कांप गई।
दरअसल दिल को दहला देने वाला मामला कानपुर आउटर का है जहां सुबह एक बच्चें की नग्न हालत में लाश देखी गई। बच्चा दो दिन पूर्व लापता हुआ था जिसकी लाश मंगलवार को मिली। बच्चे की इतनी बेरहमी और क्रूरता पूर्वक हत्या किसने और क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस को मौके पर शराब की बॉटल और दो गिलास मिले है जिससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों की शंका दो रही होगी। जिन्होंने शराब पीने के बाद बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो बच्चे की हत्या करने वालों ने बच्चे को तड़पा तड़पाकर मारा जिन्होंने बच्चें के शरीर को सिंगरेट से जलाया, बच्चे की आंख के पास एक कील मिली जिससे माना जा रहा है कि आंख में कील गाड़कर आंख को निकाला गया है। यहां हैवानों की हैवानियत यही खत्म नहीं हुई, हैवानों ने बच्चे की गर्दन को जूते से भी कुचला जिसके निशान भी पाए गए है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
इतनी क्रूरता क्यों, आखिर बच्चे ने क्या बिगड़ा था
मासूम के शव की हालत को देखने के बाद हर किसी के दिलों दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि बच्चे के साथ इतनी क्रूरता क्यों की गई आखिर उस बच्चे ने किसी का क्या बिगाड़ा था। पुलिस भी इस क्रूर हत्या के पीछे उठ रहे सवालों का जवाब तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की जिस तरह से हत्या की गई है उसमें हत्यार की नफरत साफ झलक रही है लेकिन यह नफरत क्यों की थी यह हत्यारों के पकड़े जाने के बाद ही साफ होगा।
बच्चें के साथ अप्राकृतिक कृत्य की भी आशंका
मासूम बच्चें की बेरहमी पूर्वक की गई हत्या के इस मामले में अप्राकृतिक कृत्य की भी आशंका जाहिर की जा रही है। हांलाकि पुलिस ने इसकी पुष्टि तो नहीं की है लेकिन घटना की स्थिति को देखते हुये आशंका जरुर जता रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आशंका दूर हो सकती है। वहीं मामले में तंत्र मंत्र की भी आशंका जताई जा रही है चूंकि पूर्व में भी इलाके में इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दी है।