परिजन लगा रहे दहेज प्रताड़ना का आरोप, पुलिस मान रही घरेलू कलह
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो बच्चों के साथ महिला ने आत्मदाह कर लिया है। घटना में मां और बेटी की मौत हो गई है जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला द्वारा बच्चों के साथ उठाए गए आत्मघाती कदम के मामले में महिला के मायके पक्ष ने जहां दहेज प्रताड़़ना का आरोप लगाया तो वहीं पुलिस इसे घरेलू कलह मान रही है। दरअसल दिल दहला देने वाला यह मामला पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सलेहा थाना क्षेत्र कटवारियां गांव का है जहां रहने वाली 28 साल की द्रोपदी पति राजेश कोरी ने दो मासूम बच्चों को गोद में बैठाकर आत्मदाह कर लिया। घटना में महिला सहित बेटी की मौत हो गई तो वहीं बेटे को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पति सहित सास ससुर से घर से बाहर
पुलिस के मुताबिक जिस वक्त महिला ने घर में बच्चों के साथ आत्मदाह किया है उस वक्त पति और सास ससुर घर के बाहर थे। बताया गया कि पति बकरी चराने गया था जबकि सास ससुर गांव में चल रही भागवत सुनने गए थे। इसी बीच महिला ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
डेढ़ साल की बेटी और 4 साल का बेटा
महिला ने जिन बच्चों के साथ आत्मदाह किया उनमें बच्ची की उम्र महज डेढ़ साल थी जबकि बेटे की उम्र 4 साल थी। बताया गया कि महिला ने बच्चों को गोद में बैठाकर आत्मदाह किया जिनमें से डेढ़ साल की बेटी ने मां के साथ ही दम तोड़ दिया जबकि 4 साल के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
महिला सहित बच्ची की मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि दहेज के लिये उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी प्रताड़ना के चलते महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इधर पुलिस घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की आशंका जाहिर कर रही है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।