Breaking News

REWA में गरीबों के हक पर डांका डालने वाला पकड़ाया : लाखों रुपए के सरकारी राशन का गबन करने वाले सेल्समैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

4.77 लाख के सरकारी अनाज के गबन का आरोप, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने दर्ज कराई थी शिकायत
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में गरीबों के हक पर डांका डालने वाले राशन दुकान के सेल्समैन को पुलिस ने गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सेल्समैन पर सरकारी राशन का गबन करने का आरोप था। मामले में सेल्समैन के विरुद्ध शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज थी जिसे आज शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। दरअसल यह कार्यवाही आज एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर शाहपुर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने की है।
पुलिस के मुताबिक हर्दिहा थाना शाहपुर निवासी लालता प्रसाद द्विवेदी के विरुद्ध कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी हनुमना की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप था कि सेल्समैन के द्वारा हितग्राहियों को वितरित करने के लिये राशन दुकान के लिये वितरित किए गए अनाज का गबन किया गया है। उक्त मामले में आज सेल्समैन को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।

4.77 लाख के अनाज के गबन का आरोप
शाहपुर पुलिस के मुताबिक सेल्समैन पर 4 लाख 77 हजार से अधिक कीमत सरकारी अनाज के गबन का आरोप था। बताया गया कि राशन दुकान के सेल्समैन को हितग्राहियों को वितरित करने दिया गया अनाज सेल्समैन ने हितग्राहियों को वितरित करने की वजाय उसका गबन कर दिया गया था।

1 वर्ष पूर्व दर्ज हुई थी एफआईआर
सरकारी अनाज का गबन करने की शिकायत शाहपुर थाने में 1 वर्ष पूर्व कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी हनुमना ने 2 जनवरी 2021 को दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सेल्समैन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/21 धारा 409 ताहि 3 7 ईसी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …