Breaking News

MP में 10वीं की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई : अंडरगारमेंट्स में छिपाकर रखा था मोबाइल व स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ से चीटिंग करते पकड़ाया

एमपी में सबसे ज्यादा नकल प्रकरण भोपाल में, अब तक 13 नकलची छात्र पकड़ाए
तेज खबर 24 भोपाल।


मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्षा 10वीं का छात्र मुन्नाभाई की तर्ज पर नकल करते पकड़ा गया है। छात्र तीन डिवाइस की मदद से 10वीं कक्षा के गणित का पेपर हल कर रहा था जिसे पैनल के दल ने पकड़कर तलाशी के दौरान मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित ब्लूटूथ जप्त किया है। पकडे़ गए छात्र ने नकल की यह सामग्री अंडरगारमेंट्स में छिपाकर रखा था।
दरअसल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई के पकडे़ जाने का यह मामला राजधानी भोपाल का है जहां मंगलवार को गणित का पेपर था इस दौरान भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्थित ब्यॉएज हायर सेकेंडरी स्कूल में पेपर दे रहे छात्र को ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया है। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में नकल प्रकरण का यह 13वां मामला है जो प्रदेशभर के जिलों में सबसे अधिक बताया जा रहा है।

डिवाइस के जरिए नकल का पहला मामला
माघ्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के दौरान डिवाइस के जरिए नकल करने का यह प्रदेश का पहला मामला है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मांने तो पकड़े गए छात्र का नाम साजिद है जो प्राइवेट परीक्षार्थी के रुप में परीक्षा में शामिल हुआ था। छात्र को उ़डनदस्ते की टीम ने केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान चीटिंग करते पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई तो उसके अंडरगारमेंट्स के अंदर मोबाइल, स्मार्ट वॉच व कान में लगा हुआ ब्लूटूथ मिला। उड़नदस्ता टीम ने छात्र के खिलाफ नकल प्रकरण तैयार कर उसकी उत्तरपुस्तिका को जप्त कर लिया।

जिम्मेदारों को नोटिस
परीक्षा केन्द्र के अंदर छात्र के पास से नकल सामग्री मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा केन्द्र के जिम्मेदार केद्राध्यक्ष सहित सहायक केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियां की तलाशी को लेकर सख्त निर्देश है जिसमें छात्रों के जूते मोजे, कैप व स्वेटर की तलाशी ली जा रही है बावजूद इसके छात्र तीन अलग अलग डिवाइस के साथ परीक्षा केन्द्र में दाखिल हो गया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …