Breaking News

REWA में महिला का ON THE SPOT फैसला : मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर की सरेराह चप्पलों से की पिटाई

मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवारों का महिला ने दौड़कर किया पीछा, एक को पकड़ा दूसरा फरार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक महिला ने मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे के साथ ऑन दा स्पॉट फैसला करते हुये उसे जमकर सबक सिखाया है। महिला ने मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार लुटरों का ना सिर्फ दौड़कर पीछा किया बल्कि एक युवक को पकड़कर उसकी सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना के दौरान मौजूद भीड़ ने महिला के साथ मिलकर अपना हाथ साफ कर लिया और सूचना पुलिस को दी। दरअसल मामला शहर के सिरमौर चौराहे का है जहां महिला ने मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरों को पकड़कर चप्पलों से पिटाई करते हुये ऑन दा स्पॉट फैसला कर जमकर सबक सिखाया है।


जानिए क्या है मामला
शहर के सिरमौर चौराहे पर सड़क से पैदल गुजर रही महिला का बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया। बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहे थे तभी महिला ने शोर मचाते हुये उनका पीछा किया और दौड़ लगाते हुये बाइक सवार एक युवक लोकनिर्माण आफिस के बाहर पकड़ लिया। महिला ने ना सिर्फ लुटेरे युवक की चप्पलों से पिटाई की बल्कि मौजूद भीड़ ने भी महिला के साथ मिलकर उसकी धुनाई कर दी।
युवक के पास मिला मोबाइल
भीड़ के साथ मिलकर महिला ने जिस युवक को पकड़ा उसके पास लूटा हुआ मोबाइल मिला। हालाकि पकड़े जाने के बाद युवक को खुद को बेकसूर बताता रहा लेकिन जब उसकी जेब से महिला का लूटा हुआ मोबाइल मिला तो भीड़ ने भी उसे पीटना शुरु कर दिया।
एक आरोपी पकड़ाया दूसरा फरार
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो मोबाइल लूट की घटना में दो बदमाश शामिल थे जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा तो दूसरे को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवतालाब निवासी सुनील मिश्रा के रुप में की गई है। फिलहाल पकड़े गए युवक को भीड़ ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है जिससे पुलिस द्वारा पूंछताछ की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …