पैसों के लेन देन को लेकर हुआ था विवाद, पड़ोसी युवक ने साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड जवान पर बोला हमला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सेना के रिटायर्ड जवान पर आधा दर्जन सरहंगो ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने रिटायर्ड जवान पर चाकू व तलवार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हमले की वजह पैसों का लेन देन बताया जा रहा है जिसे लेकर रिटायर्ड जवान और पड़ोसी युवक के बीच विवाद हुआ और फिर पड़ोसी ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उसके घर में धावा बोल दिया।
दरअसल मामला शहर के बिछिया थाना क्षेत्र कृष्णानगर का है जहां रहने वाले पीड़ित रिटायर्ड सेना जवान बृजकिशोर शुक्ला के साथ मारपीट करते हुये धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। फिलहाल घायल को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है और मामले की शिकायत बिछिया थाने में दर्ज कराई गई है।
पैर में आर पार हुआ चाकू
रिटायर्ड सेना जवान के साथ हुई मारपीट के दौरान आरोपियों द्वारा किए गए हमले में चाकू जवान के पैर से आर पार हो गया जबकि सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी चांटे आई है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी जो चाकू तलवार व रॉड से लैस थे। आरोपियों ने पीड़ित रिटायर्ड जवान को घर के अंदर से खींचकर बाहर लाए और गेट के बाहर उसके साथ मारपीट करते हुये घायल कर फरार हो गए।
विकलांग सार्टिफिकेट के लिये आरोपी को दिए थे पैसे
पीड़ित बृजकिशोर शुक्ला के मुताबिक उन्होंने अपने परिचित के पुत्र का विकलांग सार्टिफिकेट बनवाने के लिये पांच हजार रुपए अपने पड़ोसी राहुल को दिए थे। बताया गया कि पैसें देने के बाद भी राहुल ना तो सार्टिफिकेट दे रहा था और ना ही पैसे वापस कर रहा था। पीड़ित और आरोपी के बीच बुधवार की शाम इसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के कुछ देर बाद राहुल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और मारपीट करते हुये धारदार हथियार से हमलाकर पीड़ित को घायल कर दिया।
पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
रिटायर्ड आर्मी जवान के साथ हुई मारपीट के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिछिया थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है। मामले में पुलिस ने घायल जवान के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।