Breaking News

REWA में चोर मण्डली से बरामद हुए 7.18 लाख कैश सहित 1.50 लाख के जेवरात, 2 आरोपी गिरफ्तार

सेमरिया कस्बे में व्यापारी के सूने आवास से चोरों ने उडा़ए थे कैश और जेवरात
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा की सेमरिया थाना पुलिस ने एक माह पूर्व व्यापारी के सूने आवास में हुई चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली चोर मंडली में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 लाख से अधिक थी नगदी समेत तकरीबन डेढ़ लाख के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस नें दोनों ही आरोपियों के कब्जे से अलग.अलग नगदी और कैश बरामद करते हुए चोरी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। दरअसल उक्त चोरी की घटना का खुलासा सिरमौर एसडीओपी के मार्गदर्शन में सेमरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे ने किया है। थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी की रात सेमरिया कस्बे में रहने वाले व्यापारी के घर हुई चोरी के संदेह में दो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया जिन्होंने व्यापारी के घर में हुई चोरी की घटना को कबूल किया है। मामले में आरोपियों की निशानदेही पर व्यापारी के घर से चोरी गई 7 लाख 18 हजार की नदी समेत तकरीबन डेढ़ लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

व्यापारी के सूने आवास को चोरों ने बनाया था निशाना
सेमरिया पुलिस के मुताबिक चोरों की मंडली ने सेमरिया कस्बे में रहने वाले व्यापारी नरेंद्र कुमार गुप्ता के सूने आवास में 8 फरवरी की रात धावा बोलते हुए अलमारी में रखी नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस दौरान संदेहियों ने चोरी का जुर्म स्वीकार किया है।

इन गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई कैश व ज्वैलरी
चोरी के मामले में सेमरिया पुलिस ने राकेश कुशवाहा पिता बुद्धसेन कुशवाहा 34 साल निवासी चिरहुला कॉलोनी व सुनील उर्फ ललवा पिता लालजी उर्फ राजेंद्र कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पीछे थाना सेमरिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से राकेश कुशवाहा के कब्जे से 3 लाख 60 हजार 5 सौ रुपए कैश सहित चार नग सोने की अंगूठीए सोने की चेन लॉकेट सहित अन्य सामान बरामद किया गया जबकि सुनील उर्फ ललवा कुशवाहा के कब्जे से 3 लाख 57 हजार 500 बरामद किए गए हैं।

आरोपी ने बहन के घर में छिपा रखा था कैश
पुलिस ने खुलासे में बताया गया कि वारदात में शामिल आरोपी सुनील उर्फ ललवा कुशवाहा ने चोरी की घटना के बाद अपने हिस्से का पैसा सतना के धारकुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम तिहरा में रहने वाली बहन के घर में छुपा कर रखा था । आरोपी ने उक्त चोरी व चोरी के पैसे के संबंध में अपनी बहन और बहनोई को भी बताया था जिन्होंने चोरी का कैश रखने में उसकी मदद कि और आरोपी की निशानदेही पर ही बहन के घर से नकदी रुपए भी बरामद किए गए। मामले में आरोपी की बहन और बहनोई को भी घटना में शामिल पाया गया है जिस पर उन्हें नोटिश देकर पाबंद किया गया।

खुलासे में इनकी रही विशेष भूमिका
लाखों रुपए कैश और जेवरात चोरी के खुलासे में सेमरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे, सहायक उपनिरीक्षक डीके शुक्ला, आरक्षक सुधीर शर्मा, आरक्षक बृजेश बिंद, आरक्षक अरुणेश तिवारी, आरक्षक मनोज शुक्ला, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक रेवा शंकर त्रिपाठी, आरक्षक आकाश करोसिया, महिला आरक्षक आरती मिश्रा एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …