Breaking News

रीवा की शिक्षिका कर रही ऐसा काम जिसे जानकर हर कोई कर रहा तारीफ, जानिए कौन है यह शिक्षिका और क्या कर रही यह काम…

नाम के अनुकूल काम कर रही निशा, शिक्षा के क्षेत्र में फैला रही रोशनी…
तेज खबर 24 रीवा।


कहते है हिंन्दी की किताब में निशा का शाब्दिक अर्थ रात होता है। रात अंधेरी भी होती है और पूर्णिमा की हुई तो उंजाले भरी भी होती है। पूर्णिमा की इसी रात की तरह ही रीवा की निशा नाम की शिक्षिका गरीब परिवार के उन बच्चों के जीवन में रौशनी फैला रहीं है जो दिनभर भटककर कचरा बिनने का काम करते है। निशा नाम की यह शिक्षिका गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा और संस्कार का प्रकाश फैला रही हैं। पिछले चार सालों में उन्होंने दर्जन भर बच्चों को शिक्षा की राह दिखाई है। जो बच्चे दिनभर गंदी बस्ती में भटकते थे वे अब किताबें पढ़ने लगे हैं। निशा पाण्डेय इन बच्चों को किताबें, पेंसिल, कॉपी तथा पठन पाठन की अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध करा रही हैं। बच्चे भी निशा दीदी से घुल मिलकर खुशी खुशी जीवन को नई दिशा, नया आकार दे रहे हैं।

जानिए कौन है गरीब बच्चों के जीवन में रौशनी फैलाने वाली निशा

निशा पाण्डेय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद निशा 2009 से पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत हैं। उनकी प्रथम पदस्थापना झाबुआ जिले में हुई। निशा 2011 से रीवा पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदस्थ हैं और वह कॉलेज के बच्चों के साथ खाली समय में गरीब मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है।

कचरे में बच्चों का बचपन देख निशा की जागी इच्छा
बताया गया कि उनके कॉलेज के ठीक बगल में निराला नगर मलिन बस्ती स्थित है। इनके बच्चों को कचरे में बचपन बिताते हुए देखकर निशा के मन में बच्चों का जीवन संवारने की लौ जागृत हुई। उन्होंने बस्ती में आना जाना शुरू किया। बच्चों से जान पहचान बढ़ाने के बाद उन्हें कॉलेज के प्रवेश द्वार के समीप पढ़ाने लगीं। धीरे धीरे बच्चे निशा से घुल मिल गए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ साफ सफाई, स्वास्थ्य रक्षा, रोगों से बचाव तथा स्वच्छता से भोजन ग्रहण करने के संबंध में जागरूक किया। उनके लगातार प्रयासों से गलियों में भटकने वाले बच्चे शिक्षा की राह में कदम बढ़ा रहे हैं। अनुकूल वातावरण और सहयोग मिलने पर इन बच्चों का जीवन और भाग्य संवर जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …