Breaking News

विंध्य के मरीजों को मिलेगी राहत: …अब रीवा की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिलेगी यह बड़ी सुविधा

दिल्ली, मुम्बई और नागपुर की वजाय रीवा में ही मिल सकेगा उपचार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा सहित विंध्य के मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक और बडी सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा के बाद विंध्य के लोगों को दिल्ली, मुम्बई और नागपुर की वजाय रीवा में ही समुचित उपचार मिल सकेगा।
दरअसल श्यामशाह मेडिकल कॉलेज अंतर्गत संचालित सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में एक और महत्वपूर्ण सुविधा का विस्तार हुआ है। अस्पताल को किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट मिली है। इसका शुभांरभ पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को किया। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 30 लाख की लागत से किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट तैयार की गई है। यह यूनिट अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है।


बताया गया कि किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लाइसेंस को प्राप्त करने के चार चरण होते हैं। आइसीयू निर्माणए उपकरण, ट्रेनिंग और निरीक्षण शामिल है। अभी आइसीयू बनकर तैयार है। उपकरण की खरीदी के लिए निविदाएं सोमवार को जारी की जाएंगी। इसी क्रम में तीन.तीन चिकित्सकों को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। अंतिम चरण में इंदौर से स्टेट ऑर्गन टीसू ट्रांसप्लांट की टीम निरिक्षण के लिए आएगी।

पूर्वमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी, जिससे यहां के मरीजों को दिल्ली और मुंबई व नागपुर जाना पड़ता था। अब जल्द ही यह सुविधा रीवा में उपलब्ध हो जाएगाी। इसके लिए आधुनिक किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का आइसीयू तैयार किया गया है। कार्यक्रम में डीन डॉ. मनोज कुमार इंदुरकर, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. रोहन द्विवेदी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. विश्वदीपक त्रिपाठी, डॉ. रवि सिंह बाघेल, जुनैद बेग, देवेन्द्र पांडेय, सत्यधर शर्मा, अनीता मिश्रा, प्रशांत पांडेय आदि उपस्थित रहे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …