Breaking News

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बिगड़ी तबियत, रीवा के संजय गांधी में हुआ प्राथमिक उपचार

सतना में आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी सपना चौधरी
तेज खबर 24 रीवा।


देशभर में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की शनिवार की देर रात अचानक से तबियत बिगड़ गई। सपना चौधरी सतना के एक होटल में ठहरी हुई थी जहां से उन्हें उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस सतना लौट गई। बताया जा रहा है कि सपना को पेट में तकलीफ हुई थी जिस वजह से उनकी तबियत बिगड़ी। फिलहाल प्राथमिक के उपचार के बाद ही उनकी तबियत में सुधार हो गया।
दरअसल देशभर में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शनिवार को सतना एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। यहां देर रात तक चले कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद वह सतना के ही होटल में ठहरी हुई थी तभी देर रात 2 बजे अचानक से उनके पेट में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें लगभग रात 3 बजे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया। अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि पेट में जलन और गैस की समस्या थी जिनका अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई में प्राथमिक उपचार किया गया जहां कुछ ही देर में तकलीफ से आराम होने पर वह वापस सतना चली गई।

ज्वैलरी शॉप के लकी ड्रॉ में शामिल हुई सपना चौधरी
शनिवार को देश की मशहूर कलकार सपना चौधरी सतना की सुप्रसिद्ध ज्वैलरी शॉप द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। यह कार्यक्रम रामपुर बघेलान स्थित हनुमनागढ़ स्टेडियम में हुआ जहां सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिये लोगां की भारी भीड़ उमड़ी थी। लकी ड्रॉ कार्यक्रम में ज्वैलरी शॉप के संचालक द्वारा ग्राहकों के लिये लाए गए उपहार को सपना चौधरी के हाथों वितरित कराया गया और इसी कड़ी में उनका स्टेज शो भी आयोजित किया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …