बुजुर्ग महिला के बाल पकड़कर लात घूसों व चप्पलों से पीटा फिर गर्दन में पैर रखकर दबाने की कोशिश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी दंगल से कम से नहीं है जिसमें एक बुजुर्ग महिला की दूसरी महिला बेदम पिटाई करती नजर रही है। दूसरी महिला से पिट रही बुजुर्ग महिला लोगों से मदद की गुहार लगा रही है।
दरअसल यह वायरल वीडियो रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ले का है जहां एक स्कूल के सामने दो महिलाओं के बीच मारपीट की यह घटना हुई है। मारपीट करने वाली महिलाएं कौन है और उनके बीच हो रहे विवाद की वजह क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि जब शहर में सड़क के किनारे महिलाओं के बीच मारपीट हो रही थी तभी कुछ राहगीरो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बुजुर्ग महिला की बेदम पिटाई
महिलाओं के बीच हुई मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें बुजुर्ग महिला की दूसरी महिला बेदम पिटाई करती नजर आ रही है। महिला ने पीड़िता के बाल पकड़कर उसे घसीटने की कोशिश की फिर लात घूसों और चप्पलों से पीटा। इतना ही नहीं पीड़िता को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन में पैर रखकर दबाने की भी कोशिश की। कहने को तो यह महज मामूली मारपीट है लेकिन जिस तरह से वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की जा रही है वह एक गंभीर अपराध है।
राहगीरों ने की बीच बचाव की कोशिश
सरेराह महिलाओं के बीच मारपीट की घटना के दौरान कुछ राहगीरों ने बीच बचाव की कोशिश भी की लेकिन मारपीट करने वाली महिला थी कि किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। पीड़ित बुजुर्ग महिला चीखती चिल्लाती रही लेकिन दूसरी महिला को उस पर जरा भी रहम नहीं आया। यहां सड़क के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।