सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के नरैनी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर के अंदर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दाखिल हुये जहां से नगदी सहित सोने चांदी की जेवरात पार कर दिए है। आज सुबह घटना की जानकारी के बाद दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना कर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर पता तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल चोरी की यह घटना रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम नरैनी निवासी विजय पटेल के घर में बुधवार की रात अज्ञात चोर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुये और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित विजय पटेल के मुताबिक चोरों ने उनके घर में रखे नगदी रुपए समेत सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिए है। पीड़ित को घटना की जानकारी आज सुबह हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
घर के अंदर सो रहा था परिवार
चेरों ने जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। बताया गया कि घर के सभी लोग आंगे के कमरों में थे जबकि चोर पीछे के कमरे में सेंध लगाकर दाखिल हुये और बडे़ ही शातिराना ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मामला
घटना दिनांक की सुबह घर में हुई चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। पीड़ित ने पहले पुलिस को सूचना दी जहां पहुंची डायल 100 पुलिस ने घटना की तस्दीक की जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरु कर दी है।