Breaking News

REWA NEWS : स्कूली बच्चों से भरी बस हुई बेपटरी, पलटने से बाल बाल बची, बड़ा हादसा टला

स्थानीय ग्रामीणों ने बस में सवार बच्चों को निकाला बाहर, स्कूल स्टाफ भी पहुंचा मौके पर
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में आज स्कूली बच्चे एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए। बच्चे बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे तभी रास्तें अनियंत्रित हुई बस बेपटरी हो गई और बस का पहिया सड़क के नीचे उतर गया। हांलाकि बस चालक की सूझबूझ के चलते बस पलटने से बाल बाल बच गई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दरअसल यह हादसा आज सुबह रायपुर कर्चुलियान के उमरी गांव में हुआ जहां मनगवां में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस बच्चां को लेकर स्कूल आते वक्त रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक स्कूल बस जब बच्चों के लेकर स्कूल जा रही थी तभी उमरी गांव की सिंगल रोड पर बाइक सवार को साइड देने के चक्कर में बस का पहिया सड़क के नींचे उतरकर मिट्टी में धंस गया। घटना के दौरान बस के अनियंत्रित होते ही सवार बच्चे कुछ समय के लिये सिहर गए।

मौके पर पहुंचा स्कूल स्टॉफ
बच्चों को लेकर स्कूल जाते वक्त रास्तें में बस दुर्घटना की खबर मिलते ही स्कूल स्टॉफ मौके पर पहुंच गया। हांलाकि स्कूल स्टाफ के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था जिन्हें स्कूल स्टाफ द्वारा व्यवस्थित कर बस को ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकालवाया गया और बच्चों को सुरक्षित स्कूल ले जाया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …