सिरमौर के उत्कृष्ट विधालय मैदान में आयोजित होगा समारोह, निर्माण कार्यो का सीएम करेंगे लोकार्पण
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सिरमौर में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित समारोह में निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जी के दौरे के संबंध में आवश्यक प्रबंधों के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के दौरे के समय यातायात प्रबंधन एवं संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को सौंपी गई है। इस संबंध में जारी आदेश के मुख्य कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट विद्यालय सिरमौर के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके द्वारा समस्त व्यवस्थाओं में समन्वय किया जाएगा। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। नवोदय विद्यालय सिरमौर में बनाए गए हेलीपैड में एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय एवं सिरमौर में मंच व्यवस्था के लिए तहसीलदार सिरमौर जितेन्द्र तिवारी को तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यातायात व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार हुजूर यतीश शुक्ला तथा कार्यक्रम स्थल में व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार जवा सीएम सोनी को तैनात किया गया है। आमसभा स्थल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नायब तहसीलदार जवा उमेश तिवारी, नायब तहसीलदार रवि श्रीवास्तव, तहसीलदार सेमरिया प्रवीण त्रिपाठी तथा नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय को तैनात किया गया है।
13 मार्च को सिरमौर आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के तहसील मुख्यालय सिरमौर आएंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.50 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जबलपुर से दोपहर 12.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे सिरमौर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सिरमौर में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित समारोह में 221 करोड़ 11 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे सिरमौर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.50 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे तथा जबलपुर से शाम 4 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 4.35 बजे भोपाल पहुंचेंगे।