18 से 40 वर्ष तक की आयु के लोग उठा सकते है योजना का लाभ, 12वीं पास व प्रतिवर्ष 12 लाख से कम हो आय
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शिक्षित युवाओं को एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का ऋण एवं अनुदान आर्थिक गतिविधि के लिए दिया जा रहा है। इस योजना से सेवा क्षेत्र एवं व्यवसाय के लिए 25 लाख रुपए तक तथा निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख रुपए तक की परियोजनाएं स्वीकृत की जा रही हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। उसकी वार्षिक आय 12 लाख रुपए से कम हो तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूतम 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक को किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को पोर्टल पर 12 प्रकार के अभिलेख अपलोड करने हैं। यदि परियोजना 10 लाख रुपए से अधिक की है तो परियोजना प्रपत्र भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
रीवा कलेक्टर ने स्वीकृत प्रकरणों की प्रतिदिन जानकारी देने के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना को लेकर रीवा कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को उद्यम क्रांति योजना से स्वीकृत प्रकरणों के संबंध में प्रतिदिन जानकारी देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि उद्यम क्रांति योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। जिला उद्योग केन्द्र तथा अन्य विभाग इस योजना के तहत युवाओं के प्रकरण बैंकों में तत्काल दर्ज कराएं। इसके आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। महाप्रबंधक उद्योग बैंकों से समन्वय बनाकर प्रकरण स्वीकृत कराएं। इनमें ऋण और अनुदान राशि का समय सीमा में वितरण कराएं। बैंक शाखा प्रबंधक भी इस योजना में युवाओं के प्रकरण स्वयं दर्ज करा सकते हैं।
जिले के 180 युवाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य
जिले में इस वर्ष 31 मार्च तक 180 युवाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने समय पर ऋण प्रकरण तैयार कर योजना के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए है।