केन्द्रीय बजट 2022 23 में रेलवे अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुये सांसद ने की यह मांगे
तेज खबर 24 रीवा।
केन्द्रीय बजट 2022.23 में रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेल बजट में अधोसंरचना विकास एवं 400 से अधिक वंदे मातरम ट्रेन चलाने के प्रस्ताव का स्वागत किया। उन्होंने सदन में चर्चा के दौरान रीवा से मुंबई व रीवा से कोटा के लिये यात्री गाड़ी चलाने की मांग रखी तथा विन्ध्य क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया।
सांसद ने रीवा, सीधी, सिंगरौली प्रस्तावित रेल लाइन परियोजना के प्रभावितों को शीघ्र नियुक्ति देने तथा लाकडाउन के कारण डभौरा रेलवे स्टेशन में जिन गाडि़यों का ठहराव हो रहा था उनका दोबारा से ठहराव शुरु करने की मांग की। सांसद ने चर्चा में कहा कि कोरोनाकाल में बुदेलखंड एक्सप्रेस, शिप्रा, एक्सप्रेस व काशी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हो रहा था उनका ठहराव डभौरा में पुनः प्रारंभ कराया जाय। उन्होंने जबलपुर से बांद्रा टर्मिनल तक चलाई गई सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का रीवा तक विस्तार किये जाने की मांग भी सदन में रखी।