10 पुरानी पानी की टंकियों की जगह 10 नई टंकियों का होगा निर्माण, शहर के बचे 30 फीसदी हिस्से में भी शुद्ध पानी देने की तैयारी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में शुद्ध व नियमित जल आपूर्ति के लिये स्थापित जल शोधन संयंत्रों का आज कलेक्टर मनोज पुष्प ने निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर मृणाल मीणा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बरा कोठार, रानी तालाब एवं कुठुलिया में स्थापित जल शोधन संयंत्रों में जल शुद्धिकरण कार्य के साथ टंकियों के भरे जाने की व्यवस्था के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केमिकल कक्ष में पीएच मीटर, क्लोरीन टेस्ट, टीडीएस को नियंत्रित करने की कार्य प्रणाली के बारे में पूंछतांछ की। कलेक्टर ने एलम टैंक व इंटेक बेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि शहर में बरा कोठार व रानीतालाब के 13.13 एमएलडी के जल शोधन संयंत्रों व कुठुलिया के 27 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र से 24 पानी की टंकियों से जल आपूर्ति की जाती है।
24 टंकियों में 10 टंकियाँ पुरानी है जिनके स्थान पर नवीन 10 टंकियों व 10 अन्य नवीन टंकियों का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही 2 नये जल शोधन संयंत्र का निर्माण हो जाने से शहर के शेष 30 प्रतिशत भाग में शुद्ध पानी की आपूर्ति होने लगेगी। जल शोधन संयंत्र प्रबंधन कंपनी सीएमआर के योगेन्द्र चौकसे ने संयंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।