दुकान बंद करते समय आरोपियों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर किया चाकू से हमला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मऊगंज में बाइक सवार दो बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू से हमलाकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों द्वारा किए गए हमले में पीड़ित को गंभीर चांटे आई है जिन्हें उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। बताया गया है कि लूट की इस वारदात को पड़ोस के ही गांव के सरपंच का पुत्र शामिल था जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल मामला मऊगंज थाना के पाडर गांव का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में ग्राम पाडर निवासी डॉक्टर राजेश पटेल के भाई पुष्पराज पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। वह बीती रात मेडिकल स्टोर बंद कर रहे थे तभी पास ही के गांव के सरपंच का पुत्र अपने एक अन्य साथी के साथ आया और राजेश के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल सहित पर्स लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की मांने तो बदमाशों द्वारा लूटे गए पर्स में 10 से 15 हजार रुपए थे। फिलहाल घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर तलाश कर रही है।