रीवा में शराब व अन्य मादक पदार्थो का अवैध परिवहन करने वाले 14 राजसात वाहनों की 30 मार्च को होगी नीलामी
तेज खबर 24 रीवा।
आबकारी विभाग द्वारा शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। रीवा संभाग में फरवरी माह के अंत तक वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 4328 विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए। इनके साथ.साथ 3533 न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज किए गए। इस संबंध में उपायुक्त आबकारी राघवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अवैध शराब बिक्री के इन प्रकरणों में कुल 10042 लीटर देशी मदिरा तथा 4393 लीटर विदेश मदिराए 69ण्68 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर जब्त किया गया। इसके साथ.साथ देशी मदिरा बनाने के लिए अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा 1234 ड्डक्वटल 26 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। फरवरी माह में संभाग में अवैध मदिरा व्यापार से संबंधित 468 विभागीय प्रकरण एवं 338 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किए गए।
उपायुक्त ने बताया कि फरवरी माह में रीवा संभाग में आबकारी विभाग को 23 करोड़ 32 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक विभाग को कुल 569 करोड़ 70 लाख रुपए की आय लाइसेंस प्राप्त देशी तथा विदेशी मदिरा दुकानों से प्राप्त हुई।
शराब के अवैध परिवहन में राजसात 14 वाहनों की होगी नीलामी
आबकारी विभाग द्वारा शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन में लिप्त 14 वाहनों को राजसात किया गया है। इन वाहनों के नीलामी की कार्यवाही 30 मार्च को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत की जा रही है। इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप ने बताया कि नीलामी के लिए निर्धारित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीलामी में एक मोटरसाइकिलए एक ऑटो तथा 12 कार सहित चारपहिया वाहन शामिल हैं। इनके लिए 30 मार्च को दोपहर 12 बजे तक जिला आबकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 30 मार्च को दोपहर 12ण्30 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। इस संबंध में अन्य जानकारियां कार्यालयीन समय में सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय रीवा से प्राप्त की जा सकती हैं।