Breaking News

रीवा के 6 मोस्ट वांटेड पर 20 20 हजार का ईनाम घोषित, डीआईजी ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये बढ़ाई ईनाम की राशि

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाया जा रहा विशेष अभियान
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेश सहित रीवा में अपराधियों की धड़पकड़ के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान में रीवा जोन के डीआईजी ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये नगद ईनाम की राशि में वृद्धि की है। डीआईजी मिथलेश शुक्ला ने फरार आरोपियों कों गिरफ्तार कराने या पतासाजी में सहयोग करने या सूचने देने पर अलग अलग 6 प्रकरणों में फरार मोस्ट वांटेड अपराधियों पर ईनाम की राशि में वृद्धि कर 20 हजार रुपए करते हुये कुल 1 लाख 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

इन मोस्ट वांटेड पर घोषित हुआ ईनाम
घोघर के फरार स्थायी वारंटी आरिफ पिता गुड्डा की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए जवा के ग्राम नीवा के फरार आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता जगजीवन सिंह की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए गोविंदगढ़ के ग्राम टीकर जकीरा टोला के स्थायी वारंटी राजेश कुमार पिता रामपाल दुबे की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए घोघर कबाड़ी मोहल्ला के धनेश गुजराती पिता गोविंद गुजराती की गिरफ्तारी के लिये नगद पुरस्कार 20 हजार रूपये की घोषणा की गई है। बिछिया के बदराव कहरान टोला के स्थायी वारंटी रवि कुमार सोंधिया उर्फ बेनी पिता शिवानंद सोंधिया की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए निपनिया के स्थायी वारंटी मेहरबान उर्फ मैक्स पिता गब्बर की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …