Breaking News

रीवा में मजदूर की बेटी नें हासिल की यह बड़ी उपलब्धि : राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हासिल की अच्छी रैंक

गांव की स्कूल से पढ़ाई कर बेटी ने साकार किया माता पिता का सपना अब शिवराज मामा से मदद की दरकार…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र के ग्राम लौरी गढ़ की बेटी ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ना सिर्फ अपने क्षेत्र का बल्कि परिवार और समाज का नाम भी रोशन किया है और गरीब परिवारों की बेटियों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी है। ग्राम लौरी निवासी माता प्रेमावती कुशवाहा और पिता श्रमिक चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा की पुत्री रामकली कुशवाहा ने राष्ट्रीय स्तर पर गेट 2022 क्वालीफाई किया है और इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सिविल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में अच्छी रैंक हासिल हुई है। ग्रामीण स्तर से शिक्षा प्राप्त करके इंजीनियरिंग की पढ़ाई जेएनसीटी कॉलेज रीवा से की और बिना कोचिंग ट्यूशन के गेट क्वालीफाई किया है। अब आगे की पढ़ाई के लिए भांजी को मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान की मदद की दरकार है। भाजपा मंडल के महामंत्री रमाकांत भारती ने क्षेत्रीय विधायक पंचू लाल प्रजापति से भी सहयोग लेने की बात कही है।
बताया गया कि की छात्रा रामकली एक सामान्य परिवार की बेटी है जिसके पिता पेशे से श्रमिक है। रामकली की शुरुआती पढ़ाई गाव के छोटे से स्कूल से हुई जहां से निकल कर आज उनके द्वारा यह मुकाम हासिल किया गया है।
दरअसल तेजखबर 24 द्वारा यह खबर दिखाने का उद्देश्य सिर्फ रामकली की प्रतिभा को दिखाना ही नहीं बल्कि इस होनहार छात्रा की पढ़ाई में आगे आने वाली समस्या में सहयोग करना भी है। अब देखना यह है कि अपने आपको समाज सेवी का दर्जा देने वाले लोगो द्वारा इस छात्रा की क्या मदत की जाती है। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा, क्यों कि इन दिनों जिले में समाज सेवियों की बाढ़ सी आ गई है। अधिकारियों के आगे पीछे घूमकर अपनी फोटो खिंचवाना ओर फिर उसे शोसल साइड में शेयर करने को ही वह समाज सेवा कहते है। तेजखबर 24 आप सभी आग्रह करता है कि आगे आए और इस छात्रा की मदत करे, जिससे की वह अपने सपने को पूरा कर सके और अपना अपने माता पिता सहित जिले का नाम रोशन कर सके।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …