दो दिन पूर्व हुये गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलाशा, कार सवारों ने बाइक सवार शराब कारोबारी का पीछा कर मारी थी गोली
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में दो दिन पूर्व शराब कारोबारी के साथ हुए गोलीकांड का पुलिस ने बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा किया है। पुलिस के मुताबिक गोलीकांड की वजह आरोपी की प्रेमिका है जिसकी वजह से इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि घायल राहुल सेन उसकी प्रेमिका को परेशान करता था जिसके चलते उसने गोली चला दी। पुलिस ने फिलहाल गोलीकांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है।
दरअसल गोलीकांड का यह खुलाशा रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने किया है। थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र ने बताया कि विगत 14 मई शनिवार की रात रीवा शहर की झिरिया शराब दुकान से शराब कारोबारी राहुन सेन अपने साथी शुभम तिवारी व अखंड द्विवेदी के साथ बाइक में सवार होकर नईगढ़ी जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप पहुंचे तभी कार सवार बदमाशों ने ओव्हरटेक कर उन्हें रोक लिया और मारपीट करते हुये पिस्टल से गोली चला दी। घटना के दौरान आरोपी की बंदूक से निकली गोली राहुल की पीठ पर जा धंसी और गोली लगते ही वह जमीन पर जा गिरा। आरोपियों ने राहुल के साथ मौजूद शुभम तिवारी पर भी पिस्टल की बट से हमला किया और मौके से फरार हो गए थे।
इन आरोपियों की हुई पहचान, ये हुए गिरफ्तार
रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस के मुताबिक शराब कारोबारी को गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान मनीष यादव, अभिषेक पटेल उर्फ लाला, प्रांशु, प्रत्यूष और अंकित नाम के युवकों के रुप में की गई है। पुलिस ने अलग अलग ठिकानों में दबिश देते हुये रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम जिउला निवासी मनीष यादव और इंदिरा नगर निवासी अभिषेक पटेल उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रांशु, प्रत्यूष और अंकित फरार बताए गए है जिनकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।
आरोपी की प्रेमिका को परेशान कर रहा था घायल शराब कारोबारी
गोलीकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूंछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि घायल शराब कारोबारी द्वारा फरार आरोपी प्रांशू की प्रेमिका को परेशान किया जा रहा था। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा राहुल को कई बार समझाइस दी गई लेकिन वह नहीं मांना तो उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर उसे मारने के इरादे से गोली मारी गई थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करेगी जबकि तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वर्जन
दो दिन पूर्व शराब कारोबारी को गोली मारने वाले दो आरोपियों को अलग ठिकानों में दबिश देकर गिरफतार किया गया है जबकि 3 आरोपी अभी फरार है। पूंछताछ में आरोपियों ने लड़की से प्रेम संबंध के चक्कर में घटना को अंजाम देना बताया है, फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुष्पेन्द्र यादव, थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान