बिछिया पुलिस ने पकड़ी शराब की खेप से लोड बोलेरो जीप, 3 तस्कर हुये गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
शराब तस्करों का पीछा कर रही रीवा शहर की बिछिया पुलिस ने फिल्मी तर्ज पर ना सिर्फ शराब से लोड वाहन को पकड़ लिया बल्कि वाहन मंे सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने तस्करों को पकड़ने के लिये उनकी जीप के सामने सड़क के बीचों बीच ट्रक खड़ा करा दिया जिससे तस्कर भाग नहीं सके और पुलिस ने उन्हंे बिना समय गवाएं ही पकड़ लिया। पुलिस को मौके पर वाहन की तलाशी के दौरान 1 लाख कीमती 20 पेटी अंग्रेजी शराब लोड मिली है। फिलहाल तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल यह कार्यवाही गुरुवार को बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविंगदढ़ की ओर से शराब की अवैध खेप लोडकर एक बोलेरो जीप रीवा की ओर आ रही है। उक्त सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी ने सिलपरा नहर की ब्रिज के पास घेराबंदी की और उन्हें रोकने के लिये ट्रक को सड़क पर ही खड़ा करा दिया। तस्कर जब पुल के पास पहुंचे तो उन्हें निकलने का रास्ता ही नहीं मिला और पुलिस ने बिना समय गवाएं ही वाहन सहित तस्करो को पकड़ लिया। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रियंका पाठक सहित, प्रधान आरक्षक ब्रिजेन्द्र तिवारी, महेन्द्र पाठक की अहम भूमिका रही है।
पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह शराब की यह खेप गोविंदगढ़ शराब दुकान से लोड किए थे जिसे मनगवां क्षेत्र में खपाने की तैयारी थी। तस्करों में मोहित मिश्रा पिता भास्कर मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी सिसवा थाना गढ़, प्रिंस तिवारी पिता अरुण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी खड्डा थाना चोराहटा, उज्जवल सिंह पिता बृजेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सरियाकला थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार शामिल है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि पूछताछ के बाद में जो भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें गोविंदगढ़ और मनगवा शराब दुकान भाटिया कंपनी की है जहां से अक्सर क्षेत्र में पैकारों के लिए शराब की निकासी होती है। अब तक पांच थानों में इन दुकानों से निकली बड़ी शराब की खेप पकड़ी जा चुकी है इसके बावजूद भी मैनेजर, सेल्स मैन व लाइसेंस धारी के खिलाफ पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।