लोकायुक्त की दबिश में डप्टी रेंजर के सरकारी आवास मिली बिना लाइसेंस की पिस्टल, 36 कारतूस व 1 लाख कैश
तेज खबर 24 रीवा।
सतना वन मंडल स्थित परसमनिया वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर सहित वीट गार्ड को 20 हजार की रिश्वत लेते आज लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा ट्रैप किया गया है। वन अधिकारी और कर्मचारी ने रिश्वत की यह रकम सरकार की घर घर नल जल योजना का काम कर रही ठेका कंपनी से मांगी थी। ठेका कंपनी घर घर नल जल पहुंचाने के लिये वन भूमि पर खुदाई करना चाहती थी लेकिन रेंजर खुदाई का विरोध करते हुये रिश्वत की मांग कर रहे थे। मामले में ठेका कंपनी द्वारा की गई शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज यह कार्यवाही करते हुये रेंजर सहित रिश्वतकांड में शामिल वीट गार्ड को रंगे हाथ धर दबोचा है।
दरअसल यह कार्यवाही शुक्रवार की आज सुबह सतना के परसमनिया स्थित डिप्टी रेंजर के सरकारी आवास पर की गई है। डिप्टी रेंजर ने ठेका कंपनी के प्रतिनिधि मुन्नू पाण्डेय को रिश्वत की रकम लेकर अपने सरकारी आवास पर बुलाया था जहां रेंजर ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली तभी वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने रेंजर सहित गार्ड को पकड़ लिया। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से वन विभाग में हड़़कंप मचा हुआ है।
कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुये बताया कि सतना में घर घर नल जल योजना में गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी रेट्रोफिटिंग का काम कर रही है। कंपनी को पाइप लाइन डालने के लिये जमीन की खोदाई करनी थी जो परसमनिया वन क्षेत्र है। डिप्टी रेंजर अनिल चतुर्वेदी उक्त कंपनी को खोदाई नहीं करने दे रहे थे और वन विभाग की भूमि का हवाला देकर रिश्वत की मांग की थी। इस काम में वीट गार्ड अनिल माझी डिप्टी रेंजर का सहयोग कर रहा था।
मामले में कंपनी के प्रतिनिधि ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में दर्ज कराई जिसकी जांच के उपरांत पुष्टि होने पर आज ट्रैप की सुनियोजित कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि डिप्टी रेंजर ने 1 लाख की रिश्वत मांगी थी जिसे आज 20 हजार की पहली किश्त लेते पकडा गया है। उपरोक्त मामले में लोकायुक्त ने डिप्टी रेंजर सहित वीट गार्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।
इधर रेंजर के सरकारी आवास में दबिश के दौरान लोकायुक्त टीम को एक पिस्टल व 36 कारतूस मिले है। हालाकि रेंजर के पास पिस्टल का लाइसेंस नहीं मिला है साथ ही रेंजर के आवास से 1 लाख कैश भी बरामद किया है जिसके संबंध में पूंछताछ की जा रही है।