Breaking News

3 साल बाद खुला नाबालिग की हत्या का राज : रीवा में गला घोंटकर हुई थी नाबालिग की हत्या, फांसी पर लटकता मिला था शव

थाने में धूल खा रही थी हत्या की फाइल, समीक्षा के दौरान खुली डायरी तो हो गया हत्या का खुलाशा
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के शाहपुर थाने में 3 सालों से धूल खा रही नाबालिग बच्चे की हत्या की फाइल के दोबारा से खुलते ही हत्या कर राज खुल गया। यह राज फाइल में लिखे एक बच्ची के नाम ने खोला जो हत्या की प्रत्यक्षदर्शी थी। पुलिस ने बच्ची को बुलाकर जब पूंछताछ की तो संदेही का नाम सामने आया जिसके आधार पर हिरासत में लिये गए संदेही ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

फांसी पर लटकती मिली थी नाबालिग की लाश
दरअसल हत्या का यह मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र बरांव का है जहां रहने वाले 15 वर्षीय गोरेलाल कोल नाम के नाबालिग बच्चे का शव वर्ष 2019 में फांसी पर लटकता मिला था। नाबालिग के शव का पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम के बाद जब रिपोर्ट आई तो उसकी मौत गला दबाकर हत्या करना पाया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा 302 का अपराध तो दर्ज कर लिया लेकिन हत्या करने वाले का सुराग नहीं जुटा पाई और यह फाइल थाने के एक कोने में धूल खाती रही।
ऐसे खुला हत्या का राज
तीन सालों से थाने में धूल खा रही हत्या की फाइल उस वक्त खुली जब मउगंज एसडीओपी नवनी दुबे ने समीक्षा के दौरान डायरी को तलब किया। इस डायरी में एक बच्ची का उल्लेख था जो घटना के समय वहीं पर मौजूद थी। पुलिस ने बच्ची को दोबारा से थाने बुलाकर जब पूंछताछ की तो संदेही का नाम सामने आया। बताया गया कि घटना के वक्त बच्ची की उम्र 11 साल थी जिसने पुलिस को बताया कि मृतक बच्चे के साथ एक नाबालिग ने ही मारपीट की थी। बच्ची ने जिस नाबालिग पर संदेह जाहिर किया उसे पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूंछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। नाबालिग ने मृतक के साथ मारपीट के दौरान उसका उसका गला पकड़कर उसके मुंह में मुक्के मारे और काफी देर तक गला दबने से उसकी मौत हो गई थी। नाबालिग ने अपने अपराध को छिपाने के लिये किशोर के शव को रस्सी के फंदे में लटका दिया और मौके से फरार हो गया था। पुलिस फिलहाल नाबालिग द्वारा दूसरे नाबालिग की हत्या से जुडे साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास कर रही है।


यह थी हत्या की वजह
एक नाबालिग द्वारा दूसरे नाबालिग की हत्या करने के पीछे की वजह बच्ची से छेड़खानी थी। बताया गया कि घटना दिनांक को उसके घर पर बच्ची टीबी देखने गई थी। इस दौरान उसे घर में अकेला पाकर नाबालिग ने अश्लील हरकत की जिसे आरोपी नाबालिग ने देख लिया और उसकी इस हरकत से नाराज होकर मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …