Breaking News

रीवा की टमस नदी में पलटी नाव : 5 लोग थे नाव में सवार 2 ने तैर कर बचाई जान 3 अभी भी लापता, मौके पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी

नांव से नदी पार कर बरहौ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे पांचो लोग, तेज हवा से पलटी नांव
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बुधवार की आज शाम टमस नदी में नाव पलटने से बडा हादसा हो गया। यहां नाव में सवार 5 लोग नदी में डूब गए जिनमें से 2 तैरकर बाहर निकल आए जबकि 3 लोग लापता बताए जा रहे हे। नदी में हुई इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरफ की टीम में शामिल गोताखोरों की मदद से रेस्कयू शुरू किया है। इधर घटना की खबर लगते ही कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे है और राहत व बचाव कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।


दरअसल नदी में नांव पलटने की यह घटना जिले के अतरैला थाना के गुरगुदा गांव स्थित टमस नदी की है। जानकारी के मुताबिक 5 की संख्या में ग्रामीण नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी अचानक से तेज हवा आई और पानी की लहरों में नाव पलट गई। हादसे के दौरान नाव में सवार 5 लोग नदी में डूब गए जिनमें से 2 ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि 3 लोग नदी की गहराई में समाकर लापता हो गए। घटना की जानकारी लोगों को नदी से जान बचाकर बाहर निकले लोगों ने दी जिसके बाद पूरे गांव में यह खबर फैल गई और मौके पर भीड जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बिना समय गवाएं ही लापता लोगों की तलाश शुरू की जिसके कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया और लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया है।


बताया जा रहा है कि नाव में सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले है जो नाव में सवार होकर एक बरहौ कार्यक्रम में शिरकत करने नदी पार कर रहे थे। इधर घटना के बाद से लापता हुए लोगों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना की खबर लगते ही कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जयजा लेते आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
इधर नदी में पानी का जल स्तर अधिक होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर नदी में अप एरिया से आने वाले पानी का बहाव रोक दिया गया है। अब नदी का धीरे धीरे जल स्तर कम होने से गोताखोरों एवं अन्य बचाव दल द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर उपस्थित रहकर राहत एवं बचाव कार्य की लगातार स्वयं निगरानी किए हुए हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …