आपसी कलह में अपने ही हाथों बुझा दिया घर का चिराग, पिता पर बच्चों की हत्या का मामला दर्ज
तेज खबर 24 एमपी।
आपसी कलह और आक्रोश मे आकर एक परिवार ने अपने ही हाथों अपने ही घर का चिराग बुझा दिया। यहां पत्नी से हुऐ विवाद के बाद आवेश में आए पति ने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। घटना के दौरान जहां पिता की तो जान बच गई लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।
खबर है मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से जहां पत्नी से हुऐ विवाद के बाद नर्मदा पुल के उपर से एक पिता ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस ने पिता को रेस्कयू कर बचा लिया लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।
घटना शुक्रवार की रात 8 बजे नर्मदापुरम बुदनी के बीच स्थित नर्मदा पुल के ऊपर हुई। जानकारी के मुताबिक सोहागपुर के गुंदरई निवासी राजेश अहिरवार ने तीन दिन पूर्व पत्नी से विवाद के दौरान मारपीट की थी। मारपीट के दौरान पत्नी के घायल होने पर पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया गया कि शुक्रवार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती पत्नी से पति का विवाद हो गया और पति बच्चों को लेकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए वहां से निकल गया।
पिता जब अपने दो बच्चों के साथ नर्मदा पुल के उपर से नदी में छलांग लगा रहा था तभी एक राहगीर ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में गोताखोरों को बुलाया और रेस्क्यू करते हुए पिता को बाहर निकाल लिया जबकि बच्चे गायब थे जहां रातभर चले रेस्क्यू के बाद शनिवार की सुबह दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए है।मामले में बुदनी थाना पुलिस ने बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाने वाले पिता राजेश अहिरवार को ही बच्चों की मौत का जिम्मेदार माना है और उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।