Breaking News

पत्नी ने मायके जाने के लिये मांगे पैसे तो पति ने नदी में लगा दी छलांग, पहले भी 5 बार पति कर चुका था सुसाइड का प्रयास…

रीवा की निपनिया नदी की घटना, पुत्र के सामने डूब रहे पिता की नहीं बचाई जा सकी जान…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पत्नी के द्वारा मायके जाने के लिये पैसे मांगने से नाराज पति द्वारा नदी में छलांग लगाकर सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार की रात नदी में डूबे शख्स का अब तक कोई पता नहीं चल सका है जिसकी तलाश के लिये नदी में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नदी में डूबे शख्स ने पूर्व में भी 5 बार सुसाइड की कोशिश कर चुका था लेकिन हर बार उसे बचा लिया जाता था लेकिन इस बार बचाने से पहले ही वह नदी की गहराई में समा गया जिसकी तलाश फिलहाल जारी है।


दरअसल नदी में छलांग लगाकर सुसाइड का मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र निपनिया नदी का है। बताया गया कि जिस शख्स नदी में छलांग लगाई है वह निपनिया के ही साहू मोहल्ले में रहने वाले मोतीलाल साहू है। मोतीलाल के पुत्र अनिल साहू ने जानकारी देते हुये बताया कि रोजाना की तरह रविवार की रात पिता ठेला लेकर घर पहुंचे थे। खाना पीना खाने के बाद जब मां ने पिता से मायके जाने के लिये पैसे मांगे तो वह नाराज हो गए और घर से बाहर आ गए। कुछ देर तक बाहर बैठने के बाद उन्होंने अचानक से नदी की ओर दौड़ लगा दी और निपनिया पुल के उपर से छलांग लगा दिए। पिता के पीछे पीछे दौड़ रहे पुत्र ने उन्हें आवाज लगाकर रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुत्र के नजदीक पहुंचने से पहले ही पिता ने छलांग लगा दी और पुत्र के सामने ही देखते ही देखते नदी की गहराई में समा गए।

सुसाइड की छठवीं कोशिश में गई जान
नदी में डूबे मोतीलाल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता द्वारा पूर्व में 5 बार इसी तरह से सुसाइड की कोशिश की जा चुकी है। पुत्र का कहना है कि पिता नशे के आदी है जो अक्सर नशे की हालत में अपनी जान देने की कोशिश कर बैठते लेकिन हर बार उन्हें बचा लिया जाता लेकिन जब कल रात जब उन्होंने नदी में छलांग लगाई तो वह उन्हें बचा नहीं सका और उसी के सामने पिता नदी में डूब गए। पुत्र की मांने तो कल रात भी पिता नशे की हालत में थे।


नदी में रेस्क्यू कर डूबे शख्स की तलाश जारी
रविवार की रात नदी में छलांग लगाने के बाद डूबे शख्स का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस सुबह होते ही मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू कर तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नदी में पानी ज्यादा है और पानी का बहाव भी है जिस कारण डूबे व्यक्ति का अब तक पता नहीं चला है, फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …